Maharajganj

MAHARAJGANJ : महराजगंज जिले की पगडंडियों पर सोलर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में अपराध और तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देशन में जिले की ग्रामीण पगडंडियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि अपराधियों और तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अब तक निचलौल क्षेत्र में 8 और ठूठीबारी में 2 सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। आने वाले समय में जिले भर में कुल 40 से अधिक सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे सोलर पैनल से संचालित होते हैं, जिससे बिजली की कमी वाले क्षेत्रों में भी इनका उपयोग संभव हो रहा है। इन कैमरों की मदद से सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही तस्करी पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके साथ ही अपराधियों की गतिविधियों का रिकॉर्ड भी आसानी से रखा जा सकेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा का एहसास होगा। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि यह कदम अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। सोलर सीसीटीवी कैमरों से न केवल अपराधों की रोकथाम होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा।

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल